भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर निकाली जाएगी शोभायात्रा

News Publisher  

कुरूक्षेत्र, हरियाणा, नरेश खुराना : भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर 10 अक्टूबर को गांव खानपुर जाटान में शोभायात्रा सुबह 8ः00 बजे निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सुलतान अजराना पहुंचेंगे और शोभा यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना करेंगें। शोभायात्रा गांव खानपुर जटान से आरंभ होकर 10 गांवों से होते हुए अहमदपुर पहुंचेगी। शोभा यात्रा के द्वारा समाज में जागृति लाने का प्रयास रहेगा। ताकि समाज में भाईचारा बना रहे। अजरना ने कहा कि समाज के लोग नशे से दूर रहे व बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। ताकि एक अच्छे स्वस्थ समाज का उत्थान हो।इस मौके पर धर्मेंद्र अहमदपुर वाल्मीकि, रविंद्र वाल्मीकि, रिंकू, परदीप, गुरजेंट, अमित, सौरव, मुकेश, नरेश वाल्मीकि हवाना, प्रदीप वाल्मीकि खरिंडवा व शुभम लोहट मौजूद रहे।