राष्ट्रपति ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक जताया

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना के मृतकों के प्रति बृहस्पतिवार को शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मृतकों के परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र के ग्राम बबुरी के निकट बृहस्पतिवार सुबह वॉल्वो बस और ट्रक की भीषण टक्कर से बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए।