तीन मंजिला इमारत में लगी आग में फंसे 10 लोगों को बचाया

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में तीन मंजिला इमारत में मंगलवार शाम आग लग गई, जिसमें दो बुजुर्गों समेत 10 लोग फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही इलाके के सिपाही ने अपने साथी सिपाही के साथ मिलकर इमारत का पिछला दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाल दिया था और आग बुझाने में जुट गए थे। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

डीसीपी बेनिता मैरी जैकर ने बताया कि आग पांच अक्तूबर की शाम आगी थी। इमारत में बेसमेंट ग्राउंड और तीसरी मंजिल के मालिक गुरुबचन सिंह हैं, जबकि पहली मंजिल के मालिक अशोक बत्रा और दूसरी मंजिल की मालिक 72 वर्षीय आशा श्रीवास्तव हैं। हादसे के वक्त मकान में दस लोग मौजूद थे। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इससे पहले ही स्थानीय थाने में तैनात सिपाही विक्रम और लालाराम ने इमारत के पीछे का दरवाजा तोड़कर इसमें फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर पानी के पाइप के जरिये आग बुझाना शुरू कर दिया था। डीसीपी ने लोगों को आग से बचाने वाले इन दोनों सिपाहियों को सम्मानित किए जाने की बात कही है।

राजधानी के ओखला सब्जी मंडी इलाके में बुधवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक 8 जकर 30 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद चार गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। आग से सब्जी रखने की करीब 3000 क्रेट जल गई हैं। आग इतनी तेज थी कि सभी क्रेट पूरी तरह पिघल गई हैं। जबकि, आग की चपेट में आने से एक स्कूटी भी जल गई है। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।