श्री पनराज जी जयंती समारोह की तैयारियां संबंधी बैठक संपन्न

News Publisher  

जैसलमेर, राजस्थान, दौलत कुमार : आगामी 10 अक्टूबर 2021 को जूझार श्री पनराज जी का जयंती समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाने को लेकर आज श्री पनराज जी मंदिर प्रांगण में राहड़की क्षेत्र के युवाओं की बैठक श्री पनराज जी सेवा समिति के संरक्षक श्री गोरधनसिंह तेजपाला के सान्निध्य में सम्पन्न हुई। बैठक में जयंती समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यहां पर उपस्थित युवाओं ने जयंती समारोह को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्ष कर गांवों के अनुसार व्यवस्थाओं को बांटकर हरेक को अलग.अलग जिम्मेदारी दी गई। जयंती समारोह में पेयजल, पार्किंग, प्रसादी, शामियाना लगाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी युवाओं ने एकमत होकर तन.मन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
गौरतलब हैं कि श्री क्षत्रिय युवक संघ के तत्वावधान में हीरक जयंती अन्तर्गत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के अन्तर्गत ही जूझार श्री पनराज जी का जयंती समारोह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार.प्रसार किया जा रहा हैं। इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक गोरधनसिंह ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस जयंती कार्यक्रम षिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया हैं। बैठक में नगा, बडा, तेजपाला, रायमला, नगों की ढ़ाणी के कई युवाजन उपस्थित थे।