हरियाणा, कुरूक्षेत्र, नरेश खुराना : आढती एसोसिएशन व भाजपा नेताओं द्वारा झांसा अनाज मंडी अधूरे हिस्से को पूरा करने के लिए राज्य मंत्री संदीप सिंह से की मुलाकात। जिसमें महिला सरपंच पति समाजसेवी भाजपा नेता पुनीत मल, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनदीप विर्क के अलावा अनाज मंडी की ओर से सचिव निर्दोष कक्कड़ शिव बंसल व सुखराज भट्टी ने खेल राज्यमंत्री से अनाज मंडी अधूरे हिस्से को पूरा करने वह अनाज मंडी में कंट्रोल रेट पर आढतीयों के लिए दुकानों दी जाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा गया। वहीं राज्य मंत्री ने उन्हें पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उनकी इस मांग को पूरा करेंगे। जिसको लेकर उन्होंने तुरंत ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर से बात कर समस्या का जल्द ही समाधान करने की बात कही।जिस प्रकार से मंत्री द्वारा उक्त मामले को तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचा दिया है। उसके बाद से अब दिन दूर नहीं जब इलाका वासियों को नई अनाज मंडी के पूरा होने की सौगात जल्द ही मिल जाएगी। उल्लेखनीय है कि लगभग 10 वर्ष पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय में 17 एकड़ में नई मंडी बनानी प्रस्तावित की गई थी जिसके बाद नई अनाज मंडी तकरीबन 7 एकड़ को विकसित कर दिया गया है जिसमें एक शैड भी लगाया गया है। जबकि बाकी 10 एकड़ ऐसे ही बेकार पड़ी है जिसमें बरसात के दिनों में भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हो जाने के कारण मंडी के आसपास के एरिया में बदबू का गंदगी फैली रहती है। जिस कारण किसानों सहित आढतियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।क्षेत्र में लगभग एक दर्जन गांव से भी अधिक किसान झांसा मंडी में अनाज लेकर पहुंचते हैं। जो कि लगभग धान के सीजन में 12 से 15 लाख कट्टों के आसपास धान की आवक होती है। जोकि अनाज डालने की ना काफी है वही आढती वर्ग द्वारा भी पहले अनाज मंडी में दुकान में खरीदने को लेकर मंडी बोर्ड से तालमेल नहीं बैठ रहा था। लेकिन अब आढ़तियों द्वारा भी सरकार द्वारा कंट्रोलरेट पर दुकान ने दिए जाने पर खरीदने की सहमति जता दी गई है। खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उनके लिए हल्के का विकास कराना पहली प्राथमिकता है जिसको लेकर वे इसी प्रकार से कोई समझौता नहीं चाहते। उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र की इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करा कर लोगों को राहत दी जा सके। बता दें कि इससे पहले ग्राम पंचायत की भूमि पर 4 एकड़ में अनाज मंडी चल रही है।
आढती एसोसिएशन व भाजपा नेताओं द्वारा झांसा अनाज मंडी अधूरे हिस्से को पूरा करने के लिए राज्य मंत्री संदीप सिंह से की मुलाकात
News Publisher