फेसबुक पर बाइक बेचने के बहाने वकील से सवा लाख की ठगी

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : गीता कॉलोनी में फेसबुक पर बाइक बेचने के बहाने एक अधिवक्ता से सवा लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पीड़ित 36 वर्षीय राज कमल आर्या गीता कॉलोनी में रहते हैं। वह पेशे से अधिवक्ता हैं। राज कमल के अनुसार, उन्होंने फेसबुक पर एक पुरानी बाइक का विज्ञापन देखा, जिसकी कीमत काफी सस्ती थी। उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो बाइक मालिक ने खुद को जैसलमेर में आर्मी अफसर बताते हुए 62 हजार रुपये में कीमत तय की। राज कमल ने रुपये भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने आर्मी सिक्योरिटी चार्ज के रूप में दो बार 31450 रुपये जमा करा लिए। फिर, जीएसटी व इंश्योरेंस के नाम पर 41720 रुपये मांगे तो पीड़ित ने इनकार करते हुए अपने रुपये वापस मांगे। इसके बाद आरोपी पीड़ित को ही धमकाने लगा। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।