आमजन की दूरियां कम करने के साथ ही पुलिस से सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित 

News Publisher  

नागौर, राजस्थान, गोविंद नारायण : नागौर जिले के मेड़ता सिटी वृत क्षेत्र के गोटन पुलिस थाने में नागौर एसपी अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार मेड़ता वृताधिकारी विक्रम सिंह भाटी और थानाधिकारी सुखराम की अध्यक्षता में आमजन की दूरियां कम करने के साथ ही पुलिस से सीधे संवाद को लेकर जनसुवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे और फरियादियों ने अपनी मांगे रखी। जहां विभिन्न प्रकरणों को लेकर वृताधिकारी विक्रम सिंह भाटी ने थानाधिकारी सुखराम को जल्द निस्तारण करने की बात कही। वहीं जमीनी विवाद सहित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों का मौके पर ही समझाइश कर निस्तारण किया गया। थाना अधिकारी सुखराम चौधरी ने सभी सीएलजी सदस्यों से बातचीत कर थाने के संवेदनशील क्षेत्र के मामलों की जानकारी ली और सभी लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने की भी बात कही। थानाधिकारी सुखराम ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना व संदिग्ध व्यक्ति की सूचना शीघ्र पुलिस को देवे ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। साथ ही स्मैक, अफीम और डोडा पोस्ट के अवैध रूप से बेचान करने या परिवहन करने जैसी किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस थाने में अवश्य दें। ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

वृताधिकारी विक्रम सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्र के गांवों में थाना अधिकारी की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित कर पुलिस और आमजन के बीच तालमेल सढृढ बनाने और छोटे.मोटे प्रकरणों का ग्राम पंचायत स्तर पर ही समन्वय बनाकर निस्तारण किया जा रहा है। प्रकरणों के समय पर निस्तारण होने और अच्छी मॉनिटरिंग को लेकर मौजूद सीएलजी सदस्य और ग्रामीणों ने थाना अधिकारी और डिप्टी विक्रम सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया।