जयपुर स्कूल ऑफ़ फार्मेसी ने मनाया राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस वीक

News Publisher  

नागौर, राजस्थान, गोविंद नारायण : महाराजा विनायक ग्लोबल विश्व विद्यालय के जयपुर स्कूल ऑफ़ फार्मेसी ने हेल्थकोपिया फाउंडेशन के साथ मिलकर 17 से 23 सितंबर तक राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस वीक मनाया। अभीषेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा विनायक ग्लोबल विश्व विद्यालय के जयपुर स्कूल ऑफ़ फार्मेसी ने हेल्थकोपिया फाउंडेशन के साथ मिलकर 17 से 23 सितंबर तक राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस वीक मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव की रिपोर्टिंग के बारे में जागरूक करना था इस अवसर पर फार्मेसी के व्याख्याताओं एवं छात्राओं ने आमेर तहसील जिला जयपुर के मेडिकल स्टोर, सिविल अस्पताल एवं सभी लोगों के पास जाकर दवाइर्यों के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भारतीय फार्माकोपिया आयोग द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन पीवीपीआई को फोन में संग्रहित करवाया। जिसके माध्यम से दवाइयों से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी प्राप्त को सकती है। आमजन को दवाओं से होने वाले प्रभाव से अवगत करवाने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसके चलते सप्ताह के अंत में वर्ड फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया और पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ विकास व्यास ने बताया कि फार्माकोविजिलेंस एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि यह दवाइयों से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देता है। ताकि भविष्य में उन दवाइयों के दुष्प्रभाव से बचा जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के एल मीणा, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ विकास जैफ, विशाल जैफ, डॉ मनोहर भट्ट प्रेसिडेंड यूनिवर्सिटी, डॉ योगेश यादव रजिस्ट्रार, डॉ राजकमल मिश्रा, मनोज भारद्वाज मौजूद रहे।