नागौर, राजस्थान, गोविंद नारायण : निकटतम भोपालगढ़ कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयुआई के राष्ट्रीय संयोजक पारस गुर्जर ने जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम के ओएसडी जुगल किशोर मीणा से मुलाकात की। एसपीएम कोलेज भोपालगढ़ में पिछले कई दिनों से लगातार हो रहे स्थानांतरण से खाली हुए संकायो में फिर से व्याख्याताओं की नियुक्ति की मांग का ज्ञापन सीएम के ओएसडी को सौंपा और मुख्यमंत्री से मांग की कि भोपालगढ़ कॉलेज के विज्ञान व वाणिज्य संकाय सहित कला संकाय में लगातार किए गए व्याख्याताओं के स्थानांतरण से अब कॉलेज में विद्यार्थियों को पढ़ाने वाला कोई नहीं बचा है। महाविद्यालय सिर्फ 3 व्याख्याताओं के भरोसे चल रहा है। जिससे उच्च शिक्षा का सपना ग्रामीण छात्र छात्राओं के लिए अधूरा सा लग रहा है। ऐसे में अब यहां व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं की गई तो जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्र.छात्राओं के भविष्य पर तलवार लटक जाएगी। नए व्याख्याताओं व अशेक्षिणिक कार्मिकों की नियुक्ति के साथ ही जो कर्मचारी और शिक्षक गण डेपुटेशन पर चल रहे हैं। उनके भी डेपुटेशन निरस्त करने की मांग एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक पारस गुर्जर ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एसपीएम कोलेज के विद्यार्थीयों का दर्द समझते हुए रजलानी के युवा सरपंच एवं एनएसयूआई के नेशनल कोर्डिनेटर पारस गुर्जर ने जयपुर पहुँच कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक भोपालगढ़ कोलेज की विभिन्न माँगो का ज्ञापन सोंपा और जल्द से जल्द समस्या समाधान की माँग की। जिसको लेकर सीएम गहलोत ने एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक पारस गुर्जर रजलानी को सकारात्मक आश्वासन दिया है।
राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ गवर्नमेंट कॉलेज के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर पारस गुर्जर पहुंचे सीएम हाउस
News Publisher