गुवाहाटी, असम, रोहित जैन : नार्थ ईस्ट ट्रेवल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (नेटा) की वर्तमान कार्यकारिणी की दूसरी साधारण सभा अध्यक्ष विशाल जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारिणी व पदाधिकारियों का चयन किया गया । चुनाव समिति के सदस्य अभय जैन, विशाल जैन और श्रीमती एजेल सतपति ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नव मनोनीत सदस्य के रूप में संजीत शर्मा, सचिव के लिए गौरव जालान व कोषाध्यक्ष के लिए सुजीत गिनोरिया का नाम मनोनीत किया। इसके अलावा 15 कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा भी की गई। जिनको निवर्तमान अध्यक्ष विशाल जैन ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सलाहकार चंदन नाथ उपस्थित थे। इससे पहले अध्यक्ष विशाल जैन ने स्वागत भाषण देते हुए गत 3 वर्षों के अपने अनुभव के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के चलते चुनाव में काफी देरी हो गई है। अब संक्रमण की स्थिति संभलते ही चुनाव करवा दिए गए हैं और नई कार्यकारिणी को आज कार्यभार हस्तांतरित कर दिया जाएगा। नवनिर्वाचित सचिव सुमित सेठी ने तीन वर्षों के प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया तथा गत वर्ष के कोषाध्यक्ष के रूप में संजीव शर्मा ने तीन वर्षों का आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। सभा में नव मनोनीत अध्यक्ष संजीव शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि भविष्य में सूक्ष्म व मध्यम ट्रेवल उद्योग के विकास के लिए कार्य योजना का विवरण व रूपरेखा तैयार है जिसे जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा। नव मनोनीत सचिव गौरव जालान ने कहा कि नेटा राज्य में ट्रैवल्स ट्रेड के विकास के लिए सरकार और सरकारी पदाधिकारियों से संपर्क करके इसके दायरे को आगे ले जाने की चेष्टा करेगी।
नार्थ ईस्ट ट्रेवल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (नेटा) की साधारण सभा में नई कार्यकारणी का गठन
News Publisher