कांग्रेस, जेएमएम व राजद के चुनाव पूर्व किये गए वायदे हवा हवाई : किशुन दास

News Publisher  

झारखंड, कमला पति पाण्डेय : झारखंड में कोंग्रेस जे.एम.एम.एवम राजद गठबंधन की सरकार है चुनाव पूर्व कांग्रेस ने कहा था सरकार में आएंगे तो तीन महीने के अंदर पिछड़ों को 27प्रतिशत आरक्षण देंगे। अब दो वर्ष पूरे होने को चले हैं लेकिन कोई सुगबुगाहट तक नही हुई । एक तरफ कांग्रेस के समर्थन से जे.एम.एम.की सरकार चल रही है और दूसरी तरफ धरना भी देती है यह बातें सिमरिया विधायक किशुन दस ने मंगलवार को चतरा परिषदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
सत्तर वर्षोँ से पिछड़ों. को जो सम्मान कांग्रेस ने नही दिया वह सम्मान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया। दूसरे तरफ आंदोलन का दिखावा कर पिछड़ों को ठगने का काम भी करती है। पिछड़ा समाज इनके बहकावे में नहीं आने वाला है पिछड़े समाज से आने वालों को केंद्र में मंत्री बनाने का काम आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने किया है।
झारखण्ड सरकार नमाज कक्ष के आवंटन को जल्द रद करे अन्यथा होगा जोरदार आंदोलन
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस व मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हृदय से धन्यवाद् दिया है
मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, अक्षयवट पांडेय, सांसद प्रतिनिधि सरयू राम, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा राजेश पासवान, महामंत्री उमेश भारती, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अभिषेक केशरी, नगर अध्यक्ष विद्यासागर आर्य, मंजीत राणा, सोशल मीडिया प्रभारी एससी मोर्चा संतोष दास, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी प्रदीप केशरी, प्रमोद यादव, शिवकुमार चौबे, बिहारी भारती, धीरज कुमार, विजय यादव, बकेश्रवर भारती आदि।