खण्ड स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन अभियान

News Publisher  

हरियाणा, कुरूक्षेत्र, नरेश खुराना : कुरूक्षेत्र के कस्बा झांसा के पंचायत घर में श्री कृष्ण कुमार कृषि विकास अधिकारी का अध्यक्षता में खण्ड स्तर पर फसल अवशेष प्रबंधन अभियान की शुरूआत की गई हैं। इसमें कस्बा झांसा के किसानों व अन्य लगते गावों के किसानों ने बढ ़चढ़कर भाग लिया। जीरी की फसल के अवशेषों को मिट्टी में मिला कर या जीरी के अवशोषों को मिट्टी में परिवर्तीत करने के लिए किसानों को कृषि विकास अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई इसकी शुरूआत करते हुए समाज सेवी श्री पुनित मल जी ने अतिथियों एंव किसानों का स्वागत किया, नजदीक के गांवों स. खंजरपुर, स. हरजीत सिंह, ठसकाली स. सुखदीप सिह गोगपुर, श्री सुखदेव सिंह शान्ति नगर पहुंचे हुए थे अन्य जानकारियों में कृषि अधिकारी ने बताया की सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यन्त्रों पर 80प्रतिशत अनुदान का लाभ बताया व्यक्तिगत किसान के लिए 50 प्रतिशत वित्यिवर्ष (2021-2022) के लिए हरियाणा सरकार ने प्रावधान रखा हुआ हैं।