बांधाघाट इलाके में एक दिवार का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति घायल

News Publisher  

हावड़ा, पश्चिम बंगाल, धर्मवीर कुमार सिंह : हावड़ा के बांधाघाट इलाके में इस साल कई इमारतें बारिश के मौसम में गिर गई। इसी इलाके में स्थित एक इमारत जब गिरी तो आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग काफी दहशत में आ गए। वहां मौजूद मानस दत्ता ने संवाददाता धर्मवीर कुमार सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह-सुबह घटी। एक व्यक्ति इमारत के ढहने की वजह से बुरी तरीके से दब गया। स्थानीय लोगों ने डिजास्टर मैनेजमेंट के टीम को बुलाया और घंटों मशक्कत के बाद उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस इलाके में मौजूद कई ऐसी जर्जर इमारत है जो कभी भी इस बारिश के मौसम में गिर सकती है लोग फिर भी उसी इमारत में मजबूरी के कारण रहे हैं।
बांधाघाट मे एक पुरानी ईमारत गिरने से इलाके के लोगो मे दहसत का माहौल है ये ईमारत सुबह मे 6 बजे के लगभग गिरी एवं इस ईमारत के चपेट मे एक वयक्ति आ गया. जिसका नाम अमरनाथ दत्ता है। वह सुबह के 6 बजे से ये इमारत मे दबे थे करीब 4 घंटे तक, उसके बाद इलाके के लोगो ने डिसेस्टर के टीम को बुलाया एवं वो लोग लगभग 10 बजे के करीब काफ़ी मसक्कत के बाद उस व्यक्ति को वहां से निकला गया एवं उसको हावड़ा हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है। स्थानीय लोगो का कहना है की ये घटना हावड़ा जिला मे ऐसी घटना पहली बार नहीं है इसके पहले भी ऐसी बहुत सी घटना घट चुकी है एवं ऐसी घटना बार-बार हो रही है इसके बावजूद भी प्रशासन किसी भी तरह का कदम नहीं उठा रहा है। अब पुरे हावड़ा वासी की नज़र हावड़ा मुंसिपल कारपोरेशन पे है देखना यही है कि अब हावड़ा मुंसिपल कॉरपोरेशन क्या कदम उठती है।