पिता की पुण्यतिथि पर गौशाला में पानी होद का हुआ लोकार्पण

News Publisher  

नागौर, राजसथान, गोविंद नारायण : नागौर जिले के  मेड़ता सिटी उपखंड के खाखड़की गांव में संत श्री सेवादास गौशाला में नव निर्मित पानी होद का पावणी नाडी आश्रम के महन्त उगमाराम महाराज के सानिध्य में लोकार्पण किया गया। खटोड़ व्यास परिवार ने पिता स्वर्गीय सत्यनारायण व्यास के प्रथम पुण्यतिथि पर गौ सेवार्थ जल प्रबंधन हेतु 25 गुणा 11 वर्गफुट का पक्का निर्माण करवाकर गौशाला में सप्रेम भेंट किया। इस अवसर पर महन्त उगमाराम महाराज, लक्ष्मणदास महाराज, अध्यक्ष सुखाराम डांगा, सरपंच प्रतिनिधि कानाराम सरगरा, कमल दाधीच, सुरेश सरगरा लाम्बा जाटान, वैद्यराज गोविन्दराम,  पूर्व उपसरपंच कानाराम काकड़ा, भंवरलाल काकड़ा, रामलाल, पुरुषोत्तम, नन्दकिशोर, कैलाश, भागीरथ, भीखाराम, हरजीराम, शिवरतन, दामोदर, पुरुषोत्तम, गौरीशंकर व्यास श्रवण गुर्जर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

इनका कहनाः-

अमुख प्राणियों के सरंक्षण में मूलभूत आवश्यकताओं को मुहैया करवाना हमारा दायित्व है। वर्तमान परिस्थितियों में गौ सेवा के प्रति आमजन जागरूक हो रहे हैं। चारा के साथ जल प्रबंधन भी आवश्यक है। व्यास परिवार ने पानी होद का निर्माण करवाकर समाज को नयी दिशा दी, जो हम सब के लिए प्रेरेणास्प्रद है।