सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से हर कोई हैरान
नई दिल्ली, नगर संवाददाता : बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंन कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया था। सिद्धार्थ के अचानक निधन से हर कोई हैरान है, क्योंकि वह बेहद फिट थे और अपनी सेहत का खास ख्याल रखते थे।
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में आए टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से की थी। सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ से जबरदस्त पहचान मिली थी। सिद्धार्थ कई रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके थे।
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए रोजाना जिम करते थे। उन्होंने कई इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह जिम के साथ-साथ अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखते थे। वह रोजाना सुबह नाश्ते में अंडे खाते थे। जिम में एक्सरसाइज में सिद्धार्थ रोजाना कार्डियो भी करते थे।
सिद्धार्थ अपनी मां के काफी करीब थे। उन्हें अपनी मां के हाथ का बना खाना काफी पसंद था। सिद्धार्थ के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। किसी को यकिन नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से हर कोई हैरान
News Publisher