नंगाव, असम, बिजय कनोई : नगांव शहर के बिचोबिच स्थित कमला रेसीडेन्सी में सोसाईटी द्वारा उत्सव आज राज मनाया गया जिसमें आमन्त्रीत भजन गायन निर्मला आलमपुरीया ने एक से एक भजन प्रस्तुत किये भजन सुनकर लोग झुम उठें और नाचने लगे। छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण बनाया गया और भजन गायिका निर्मला आलमपुरिया को भजन गायक नीरज भडेय ने सहयोग देकर चार-चाँद लगा दिये। भजन कार्यक्रम सिर्फ 2 घंटे का चला जिसमें लोग भजन सुनने के लिए जमकर बैठे रहें। मन्दिर परिषद् को स्नेह झंवर ने बहुत सुन्दर तरीके से सजाया। छोटे-छोटे बच्चे और बड़े बुजुर्ग नाचने और गाने लगे। भजन के बीच आहार की व्यवस्था कि गई। आरती के पश्चात् प्रसाद का वितरण किया गया और सभी दर्शको ने भुरी-भुरी प्रशंसा कि।
कमला रेसीडेंसी में सोसाईटी द्वारा धुमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का उत्सव
News Publisher