कब्जे से 06 चोरी की मोटरसाइकिले बरामद

News Publisher  

जौनपुर, उत्तर प्रदेश, संदीप उपाध्याय : अजय कुमार साहनी, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे डॉ. संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा-निर्देशन व श्री जितेन्द्र दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह मय हमराह कर्म. चारीगण व चौकी प्रभारी कस्बा जफराबाद उ.नि रामजी सैनी मय हमराह सी.आई.ओ.टीम के आकर मिले कि हम पुलिस के लोग आपस मे अपराध नियन्त्रण के बारे मे बात कर रहे थे कि मुखबीर खास आकर बताया कि तीन व्यक्ति दो चोरी के मोटर साइकिल से कल्याणपुर की तरफ से आ रहे है अगर जल्दि किया जाय तो पकड़े जा सकते है । इस सूचना पर विश्वास कर लाडनपुर बाई पास तिराहे के अगल बगल छिपकर आने वाले व्यक्तियो का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर मे काफी तेज गति से दो मो.सा. आती दिखाई दी कि तिराहे के पास आने पर हम पुलिस वाले अचानक रोड पर आकर दोनो मोटर साइकिल सवारो को घेर कर पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियो ने अपना नाम 1. मोनू उर्फ स्वप्लीन कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 मुरलीधर निवासी टी.वी. अस्पताल के पास गंगा पट्टी थाना लाईन बाजार जिला जौनपुर, 2. गुड्डू उर्फ दिनेश राम उम्र 32 वर्ष पुत्र जनार्दन राम ग्राम सखोई थाना जफराबाद जनपद जौनपुर 3. शिवशंकर राम उम्र 30 वर्ष पुत्र रामजीयावन ग्राम सुल्तानपुर दरवेश अली थाना लाईन बाजार जि. जौनपुर बताया। अभियुक्तगण के निशादेही पर मोनू उर्फ स्वप्लीन कुमार के घर टी.वी हॉस्पिटल के पास गंगापट्टी थाना क्षेत्र लाईन बाजार पहुच कर गेट के अन्दर प्रवेश कर बरामदे मे पहुचा गया तो 03 अदद मोटर साइकिल जिसे बोरा से ढक कर छिपाया गया बरामद हुयी बरामद व सीज वाहनो को कब्जा पुलिस मे लेकर गिर.शुदा अभियुक्तगण को थाना स्थानीय लाकर मु.अ.सं.-109/2021 धारा 41/411/413 भा.द.वि. पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1-मोनू उर्फ स्वप्लीन कुमार पुत्र स्व. मुरलीधर निवासी टी.वी. अस्पताल के पास गंगा पट्टी कलाँ थाना लाईन बाजार जिला जौनपुर उम्र 30 वर्ष
2- गुड्डू उर्फ दिनेश राम पुत्र जनार्दन राम ग्राम सखोई थाना जफराबाद जिला जौनपुर उम्र 32 वर्ष
3- शिवशंकर राम पुत्र रामजीयावन ग्राम सुल्तानपुर दरवेश अली थाना लाईन बाजार जिला जौनपुर उम्र 30 वर्ष
बरामदगी का विवरण.
1- हिरो स्पलेन्डर बरंग काली जिस पर नम्बर प्लेट नही है, चेसिस नं. एमबीएलएचएआर82एचएचईबी1914
2- मो.सा. हिरो पैशन बरंग लाल जिस पर नम्बर प्लेट नही है, चेसिस नं. 01च21सी15199
3- मो.सा. हिरो होण्डा सुपर स्पलेन्डर बरंग ब्लैक जिस पर नम्बर प्लेट नही है, चेसिस नं. एनबीएलजेए05ईजीबी9जी01
4- मो.सा. सीबी साईन होण्डा व रंग लाल नं0. यूपी62 एएक्स3639
5- मो.सा. हीरो होण्डा ब्लैक कलर नम्बर प्लेट नही है चेचिस व ईन्जन न. अपठनीय
6- मो.सा. सी.डी. डिलक्स हीरो होण्डा बरंग ब्लैक व नीला जिस पर नम्बर प्लेट नही है चेचिस नं. एमबीएलएचए11ईएनसी9एफ29599
7- दो अदद मोबाइल एक एन्ड्रायड व एक कीपैड
8- 1160 (एक हजार एक सौ साँठ) रु. नगद
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1- अभि. मोनू उर्फ स्वप्लीन कुमार पुत्र स्व. मुरलीधर निवासी गंगा पट्टी कलाँ थाना लाईन बाजार जौनपुर।
1. मु.अ.सं.-109/2021 धारा 41/411/413 भा.द.वि. थाना जफराबाद जौनपुर।
2. मु.अ.सं.-511/2008 धारा 379 भा.द.वि. थाना लाइन बाजार जौनपुर।
3. मु.अ.सं.-513-2008 धारा 307 भा.द.वि. थाना लाइन बाजार जौनपुर।
4. मु.अ.सं.-479/2017 धारा 379 भा.द.वि. थाना लाइन बाजार जौनपुर।
5. मु.अ.सं..480/2017 धारा 41/411/414 भा.द.वि. थाना लाइन बाजार जौनपुर।
6. मु.अ.सं.-274/2017 धारा 379 भा.द.वि. थाना मडियाहूँ जौनपुर
2- अभि-गुड्डू उर्फ दिनेश राम पुत्र जनार्दन राम ग्राम सखोई थाना जफराबाद जिला जौनपुर।
1. मु.अ.सं.-109/2021 धारा 41/411/413 भा.द.वि. थाना जफराबाद जौनपुर।
3- अभि. शिवशंकर राम पुत्र रामजीयावन ग्राम सुल्तानपुर दरवेश अली थाना लाईन बाजार जिला जौनपुर।
1. मु.अ.सं.-109/2021 धारा 41/411/413 भा.द.वि. थाना जफराबाद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम.
1. थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह थाना जफराबाद जौनपुर।
2. उ.नि. रामजी सैनी चौ,प्र, कस्बा जफराबाद जौनपुर।
3. हे.का. राजेश सिंह सेंगर, हे.का, सुरेश सिंह, हे.का. कमलेश प्रसाद सैनी सीआईओ टीम, हे.का. राजेश थाना जफराबाद जौनपुर।