नई दिल्ली, नगर संवाददाता : भारत ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सहायता के लिए सोमवार को वियतनाम को 100 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन और 300 ऑक्सीजन सांद्रक की आपूर्ति की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह चिकित्सा सहायता भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस ऐरावत के जरिए हो ची मिन्ह शहर की बंदरगाह पर पहुंचाई गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ आईएनएस ऐरावत ऑक्सीजन आपूर्ति लेकर वियतनाम पहुंचा।’’भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि पांच कंटेनर में 100 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन और 300 ऑक्सीजन सांद्रक लेकर पोत सोमवार को वियतनाम पहुंचा। उन्होंने बताया कि वियतनाम की सरकार द्वारा बतायी गई आवश्यकता के अनुसार चिकित्सा सहायता की आपूर्ति की गई।