पंजाब, जगराओ, रमन जैन : जिला लुधियाना ग्रामीण की तहसील जगराओं के अंतर्गत आते गांव माणूके के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में छठी कक्षा की विद्यार्थनों ने स्कूल में आम का बूटा लगाकर वन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिन्सिपल मैडम अरविंदर कौर ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर बच्चे को अपने जन्म दिन पर एक बूटा अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके छठी कक्षा की परमजीत कौर, कुसुम, पूजा, सिमरनजीत, जगजीवन, जसप्रीत, लवप्रीत के इलावा प्रिन्सिपल मैडम अरविंदर कौर, मैडम सोनिया बांसल, रविन्द्र सिंह धालीवाल, स्वर्ण सिंह एंव सुरजीत सिंह आदि स्टाफ हाजिर था।