नई दिल्ली, नगर संवाददाता : दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और साक्षेप आर्द्रता का स्तर शाम साढ़े पांच बजे 66 फीसदी था। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक दो मिमि बारिश हुई है। उसने बताया कि शहर के आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में अधिकतम तामपान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
News Publisher