चूरू, राजस्थान, नंदकिशोर पांडिया : श्रीराजलदेसर गौशाला समिति की दिनांक 15 अगस्त की शाम हुई अनोपचारिक बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सावन मास के अंतिम शनिवार को भव्य सुंदरकांड पाठ महायज्ञ का आयोजन रखने का निर्णय लिया गया था। पाठ का संगीतमय वाचन गौशाला उपाध्यक्ष ब्रांड अम्बेसडर मनोज जी मारू करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम के प्रायोजक मिर्जामल जी डीडवानिया परिवार होगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु समितियों का गठन किया गया है। इस सभी समितियों की आवश्यक बैठक आज शाम 6 बजे शिव गार्डन में होगी, जिसमे कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।