बलान नदी हादसा : हादसे में कुल तीन की मौत

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय के पगड़ा गांव के पास बीते शुक्रवार को बलान नदी में हुए हादसे में डूबे युवकों की तलाश में एसडीआरएफ टीम शनिवार को भी जुटी रही. एसडीआरएफ टीम को दूसरे दिन सफलता मिली और डूबे तीन युवकों में से बचे दो युवको का शव शनिवार को नदी से बाहर निकाला. दूसरे दिन निकाले गए युवक के शव की पहचान मौलवी चकनवादा वार्ड 5 के कैलाश सहनी के पुत्र विक्रम सहनी 19 वर्ष और डीह पगड़ा वार्ड 10 के स्व. मनोज दास के पुत्र सन्नी कुमार 16 वर्ष के रुप मे हुई. वहीं घटना के दिन ही शुक्रवार की शाम भी एसडीआरएफ टीम ने एक लड़के डीह पगड़ा के लक्ष्मी दास के पुत्र जीतन दास 15 वर्ष के शव को पानी से बाहर निकाला था. मौके पर सीओ राजीव रंजन एसएचओ कुमार ब्रजेश, व सीआई शिवकांत झा आदि ने कैम्प किया. एसडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि मृतकों के आश्रितों के तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत बीस बीस हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया की जा सकती है।