जेसीआई गुवाहाटी हूनर की फ्यूचर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

News Publisher  

गुवाहाटी, असम, रोहित जैन : जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी मेघालय के साथ मिलकर त्रिदिवसीय फ्यूचर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। जेसीआई की फ्यूचर प्रशिक्षण की त्रिदिवसीय कार्यशाला विशेषकर कॉलेज के छात्रों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार ने तथा अपने आप को सवारने तथा अवसर को सफलता में कैसे परिवर्तित करना है में पारंगत बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
इस त्रिदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ गत बुधवार 11 अगस्त से प्रारंभ हुआ, कार्यशाला के प्रथम दिन के प्रशिक्षक थे नेशनल ट्रेनर और ऑथर जेसीआई सेन मनीष खाटूवाला जिसमें उन्होंने पर्सनल ग्रुमिंग पर कॉलेज के छात्रों को विस्तार पूर्वक बताया, दूसरे दिन के कार्यशाला के प्रशिक्षक थे जोन ट्रैनर जेसी रोहित जैन उन्होंने समय प्रबंधन एवं प्राथिमकता पर कालेज के छात्रों को प्रशिक्षण दिया, कार्यशाला की तीसरे दिन के प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए जोन 4 के जॉन ट्रेनर चैतन्य सर उन्होंने इंटरव्यू स्किल पर कॉलेज के छात्रों को भविष्य में इंटरव्यू को लेकर अपने आपको कैसे तैयार करना है उसपर अपने विचार व्यक्त किए ।
इससे पूर्व जेसीआई गुवाहाटी हुनर के अध्यक्ष अमित पाटनी ने फ्यूचर कार्यशाला का आरंभ करते हुए अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सशक्त राष्ट्र की भावी पूंजी बताते हुए उनकी प्रतिभा में निखार लाने एवं गुणवत्ता बढ़ाने को अहम बताते हुए ऐसी कार्यशाला को निरंतर जारी रखने की संकल्प को दोहराया तथा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन जेसी पूजा जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में हुनर के मार्गदर्शक विकाश जैन, धीरज जैन, अमित काला, उपाध्यक्ष ट्रेनिंग डॉक्टर रौनक जैन, मंत्री मनोज जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, राहुल वर्मा के साथ साथ जेसीआई गुवाहाटी हुनर के सभी मेंबर्स का आभार व्यक्त किया। इस आशय की जानकारी हुनर की प्रचार सचिव जेसी सरिता जैन द्वारा दी गई।