जगराओ, पंजाब, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई.पी. एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत सी.आई.ए स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में नशीली गोलियों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सी.आई.ए स्टाफ जगराओं के सब.इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास किसी खास मुखबिर ने सूचना दी कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार नंबर पी.वी.10.एफ.वी.5679 मे संदीप कुमार उर्फ मोनू पुत्र बलदेव राज अपने साथी अश्विनी कुमार उर्फ आशू पुत्र इन्द्रजीत गुप्ता निवासी जगराओं के साथ नशीली गोलियों को बेचने का धंधा करते हैं तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को सब.इंस्पेक्टर कुलविन्द्र सिंह ने पुलिस पार्टी सहित पुल ड्रेन कोठे खंजूरा के पास नाकेबंदी कर उक्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर उक्त नंबरी कार में से 60 हजार नशीली गोलियां बरामद की।आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में मुकदमा नं 156 धारा ए/डी 22,61,85एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
भारी मात्रा में नशीली गोलियों के खेप के साथ दो गिरफ्तार
News Publisher