जेसीआई गुवाहाटी हुनर का सशक्त युवा प्रशिक्षण सत्र संपन्न

News Publisher  

असम, रोहित जैन : जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ सशक्त युवा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया यह कार्यक्रम ऑनलाइन के जरिए डिब्रूगढ़ के सूरजमल जालान बालिका शिक्षा सदन में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गत 27 जुलाई को हुआ । इसके तहत दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि डिब्रूगढ़ के जाने-माने विशिष्ट समाजसेवी और डिब्रू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ महेश जैन थे। प्रथम और दूसरे दिन के कार्यक्रम के ट्रैनर थे जोन ट्रैनर रोहित जैन उन्होंने गोल सेटिंगए लीडरशिप इफेक्टिव कम्युनिकेशन विषय पर स्कूल के बच्चों को बताया कि छात्रों को अपनी बातें सही ढंग से करनी चाहिए और कैरियर विकल्प के विषय में भी विस्तार से बताया तीसरे और अंतिम दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे निबर्तमान जोन अध्यक्ष राजेश गंगवाल और गेस्ट ऑफ ऑनर थे स्कूल के प्रधानाध्यापक बागले सर। तीसरे दिन के ट्रैनर जेसीआई इंडिया प्रोविजनल नैशनल ट्रैनर नितेश केडिया जी ने सोशल मीडिया पर क्या करें और क्या ना करें पर विषय पर युवाओं को जानकारी दी साथ ही सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम ईमेल आदि के सही उपयोग के बारे में बताएं उन्होंने यूनिवर्सल वैल्यू पर भी बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया कार्यक्रम जैसे गुवाहाटी हुनर के अध्यक्ष अमित पाटनी के नेतृत्व में हुआ संचालन ईशा गंगवाल ने किया कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉक्टर रौनक जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, मंत्री मनोज जैन, आयशा जैन, सोना जैन के साथ साथ हुनर के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष अमित पाटनी द्वारा दी गई।