समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : शहर के एक निजी विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाली छः वर्षीय छात्रा की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसका पता रविवार को तब चला, जब डैनी चौक वार्ड 3 निवासी बच्ची की नानी व मौसी रविवार को ही बच्ची की फीस जमा करने हॉस्टल पहुंची. फीस जमा करने के बाद जब वे बच्ची से मिली तो रोती हुई बच्ची ने पिटाई की बात कही. इसके बाद बच्ची को अपने साथ लेकर उसकी नानी व मौसी थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने तत्काल बच्ची का इलाज कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. अस्पताल के चिकित्सक दीपक कुमार ने तत्काल बच्ची की प्राथमिक चिकित्सा कीण् इलाज के दौरान अस्पताल में बच्ची की नानी व मौसी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दो माह से बच्ची हॉस्टल में रह रही थी और और जब वे लोग रविवार होने की वजह से बच्ची से मिलने और उसकी फीस जमा करने स्कूल के हॉस्टल पहुंची तो मिलने पर बच्ची ने पिटाई होने की बात बतायी. एसएचओ कुमार ब्रजेश ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
इधर मामले में जानकारी मिलते ही एसडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए बीईओ रामप्रवेश सिंह को तुरंत मामले की जांच के निर्देश दिये. बीईओ रामप्रवेश सिंह ने सोमवार को इसको लेकर आरोपित विद्यालय के हॉस्टल में पहुंच कर जांच पड़ताल की. बीईओ ने जांचोपरांत कहा कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर हॉस्टल का छात्रावास खुला मिला और उसमें बच्चे भी मिले. साथ ही बच्ची की छात्रावास में पिटाई की बात सही होने व रिपोर्ट एसडीओ को देने की बात कही. एसडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के तहत अभी दसवीं से ऊपर के विद्यालयों को छोड़कर छोटे बच्चों के विद्यालय व छात्रावास का संचालन गाइडलाइन का उल्लंघन है. इसको लेकर समुचित कार्रवाई की जाएगी.
निजी हॉस्टल में मासूम छात्रा की पिटाई, परिजनों ने कराया इलाज
News Publisher