एसडीओ ने की बैठक, सादे समारोह में मनेगी स्वतंत्रता दिवस

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : अनुमंडल सभागार में सोमवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों व विद्यालय प्रधानों की बैठक स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई। अध्यक्षता एसडीओ ज्ञानेन्द्र ने करते हुए बीते वर्षो की भांति मुख्य समारोह का आयोजन छत्रधारी इंटर विद्यालय में करने और कोविड को लेकर सादे समारोह में स्वतंत्रता दिवस मनाने की बात कही। एसडीओ ने प्रभातफेरी व झांकियां नहीं निकालने, बच्चों को विद्यालयों में नही बुलाने व विद्यालय प्रधान द्वारा शिक्षकों के सहयोग से करने, लोगो को आमंत्रित नहीं करने व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सादे समारोह में स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की बात कही. मौके पर एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, सीओ राजीव रंजन, बीईओ रामप्रवेश सिंह, नगर ईओ राकेश कुमार रंजन, एसएचओ कुमार ब्रजेश, उपकारा अधीक्षक स्नेहलता के अलावे फैयाज अहमद, शम्भूनाथ चौधरी, मीरा कुमारी, रामानुराग झा, कुमारी विभा समेत अन्य मौजूद थे।