नागौर, राजस्थान, विक्रम कुमार : डॉ. ओम मुंडेल डिगरना किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि जब भी गौमाता के प्रति प्रेम की बात आती है तो सबसे गौमाता की सेवा करना अपने पहले हर किसी की जुबाँ पर जीवन का एकमात्र लक्ष्य बना इनका ही नाम आता है। गौभक्त डॉ. ओम जागरण करके भामाशाहों के मुंडेल डिगरना एक ऐसी सहयोग से गौमाता के लिए शख्सियत है जो हर कोई शहीद सहयोग राशि इकट्ठी करके उसी परिवार की मदद करने के लिए व गांव की गौशाला में सुपुर्द कर देते गौमाता की सेवा करने के लिए हैं ताकि गौमाता पर किसी भी समय तत्पर रहते हैं। उन्होंने 1 करोड़ 95 लाख की राशि गौ शहीदों व गौमाता के प्रति ही दान किए।
ओम मुंडेल डिगरना ने गौसेवार्थ के लिए 1 करोड़ 95 लाख रुपए दान दिए
News Publisher