समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : कोविड वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के मद्देनजर शुक्रवार को दलसिंहसराय शहर में कोविड-19 टीकाकरण महाभियान का आयोजन 20 टीकाकरण केन्द्रों पर किया गया. एसडीओ ज्ञानेन्द्र कुमार ने बीडीओ प्रफुल्लचंद्र प्रकाश, सीओ अमरनाथ चौधरी व नगर ईओ राकेश कुमार रंजन के साथ निरीक्षण भी कियाण् एसडीओ ने 20 टीकाकरण केन्द्रो पर शुक्रवार को करीब 4000 लोगो को वैक्सीन दिए जाने और 17 जुलाई शनिवार को 52 केन्द्रों पर टीकाकरण होने की बात कही. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को शहरी क्षेत्र वार्ड 1 में महावीर संस्कृत उच्च विद्यालय, वार्ड 2 में पंचायत समिति भवन प्रखंड परिसर, वार्ड 3 में कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय, वार्ड 4 में सहायसाह ठाकुड़बाड़ी, वार्ड 5 में हीरालाल धर्मशाला, वार्ड 6 में काली स्थान, वार्ड 7 में प्राथमिक विद्यालय मेन बाजार, वार्ड 8 में संगत आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड 9 में बालिका उच्च विद्यालय, वार्ड 10 में प्राथमिक विद्यालय जायजपट्टी, वार्ड 11 में बिस्कोमान चौक के समीप दुर्गा मंदिर, वार्ड 12 में अनुमंडल कार्यालय रोड कंप्यूटर केंद्र, वार्ड 13 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोकनाथपुर, वार्ड 14 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 160, प्रशासनिक भवन बाजार समिति, अजनौल में प्राथमिक विद्यालय भटगामाए नवादा में अमरसिंह स्थान नवादा, पगड़ा में उर्दू विद्यालय उमरचक, रामपुर जलालपुर में कन्या विद्यालय रामपुर जलालपुर व मालपुर में मध्य विद्यालय गोसपुर केन्द्रो को मिलाकर करीब 4000 लोगों को वैक्सीन दी गई।
दलसिंहसराय शहर के 20 केन्द्रो पर टीकाकरण, करीब 4000 लोगो को दी गई वैक्सीन
News Publisher