समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय थाने की पुलिस की ओर से तीन अलग-अलग थानाकांडो में बरामद 892 बोतल शराब का विनष्टीकरण गुरुवार को थाना परिसर में किया गया। सीओ अमरनाथ चौधरी व एसएचओ कुमार ब्रजेश की उपस्थिति में शराब विनष्टीकरण हुई। सीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि दलसिंहसराय थानाकाण्ड संख्या 389/20 में बरामद 868 बोतल और थानाकाण्ड संख्या 29/21 में बरामद 24 बोतल विदेशी शराब तथा थानाकांड संख्या 382/20 में बरामद ढाई लीटर महुआ देशी शराब मामले में विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई है. वहीं नियमानुकूल कुछ शराब तीनो मामले में जांच के लिए भेजे जाने व कुछ नमूने के लिये सुरक्षित रखे जाने की बात कही।
892 बोतल शराब का विनष्टीकरण
News Publisher