नाजायज़ शराब की बोतलों सहित एक गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई.पी.एस द्वारा नशों को खत्म करने के लिए चलाई गई मुहिम के अंतर्गत थाना सदर जगराओं के ए.एस.आई कर्मजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित गांव शेरपुर से लीलां मेघ सिंह वाले रास्ते पर नाकेबंदी कर शक्की व्यक्तियों व व्हीकलों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी एक मौना व्यक्ति जोकि नाकेबंदी को देख अपने मोटरसाइकिल को वापिस मोड़ने लगा जिसके पास एक प्लास्टिक की केनी थी को शक्क के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 40 बोतलें शराब की बरामद हुई को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।आरोपी ने अपना नाम जगजीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र हरदियाल सिंह निवासी अमरगढ कलेर बताया जिस को मोटरसाइकिल नंबर पी.वी.10.ई.जे.3740 सहित गिरफ्तार कर थाना सदर जगराओं में धारा 61,1,14 एक्साइजएक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।