पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सदर राएकोट में एक शैलर मालिक द्वारा बारदाना एंव सिलाई मशीन की चोरी हो जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाए जाने का समाचार मिला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ए.एस.आई सुरजीत सिंह ने बताया कि उनके पास बस्सीयां निवासी मनोज जैन पुत्र राजिन्दर जैन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका एक गांव रामगढ़ सीवियां में वोपाराए रोड पर श्री राम राइस मिल के नाम से शैलर लगा हुआ है जिसके अंदर बने ओपन शेड के नीचे लगभग 50हजार के करीब पुराने बारदाने की बोरियां पड़ी थी जिसमें से गत रात्रि 5.6 ना मालूम व्यक्तियों ने उसमें से 74 सौ बोरियां एंव एक सिलाई वाली मशीन चोरी कर ली हैं।पुलिस ने उक्त शिकायत कर्त्ता की शिकायत पर पुराने बारदाने की बोरियां एंव एक सिलाई वाली मशीन चोरी कर ले जाने के आरोप में ना मालूम व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा नं 84धारा 457,380आईपीसी के अंतर्गत थाना सदर राएकोट में केस दर्ज कर लिया है।
राइस मिल में से बारदाना चोरी कर ले जाने के आरोप में केस दर्ज
News Publisher