समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : गुप्त सूचना पर दलसिंहसराय थाने के रामपुर जलालपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 138 बोतल विदेशी शराब बरामद की. साथ ही एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश के नेतृत्व में एएसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस बलों के साथ धंधेबाज को शराब के साथ दबोचने में कामयाब रही। थानाध्यक्ष ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान रामपुर जलालपुर वार्ड 6 के बबुआनंद चौधरी के पुत्र सोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से रॉयल सनगोल्ड व्हिस्की के 180 एमएल के 74, रॉयल ग्रीन के 90 एमएल के 55 व कैप्टन ब्लू शराब के 375 एलएल के 9 बोतल सहित कुल 138 बोतल विदेशी शराब बरामद करने तथा मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई किये जाने की बात कही।
पुलिस ने 138 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार
News Publisher