अहमदाबाद, गुजरात, त्रिलोक सिंह राजपुरोहित : कल दिनांक 13/7/21को इसनपुर क्षेत्र में राजस्थानी एक गरीब परिवार राजस्थान राजस्थान उत्कर्ष संगठन के द्वारा 6 महीने के राशन पानी की व्यवस्था की गई जिसकी लागत 15035/₹ (पंद्रह हजार पैंतीस रुपया) आई। इस परिवार का मुख्या का कुछ समय पहले निधन हो चुका है, अब इस परिवार में कमाने वाला कोई नही बचां। एक विधवा औरत, उसका 18 साल का एक मंद बुद्धि लड़का और एक लड़की जो 13 साल की 7 वीं कक्षा में पढ़ती है । काफी टाइम से उसका खर्चा पड़ोसी चला रहे थे ।उसके मकान मालिक जो एक गुजराती परिवार से है उन्होंने 8 महीने का किराया माफ कर रखा है उस गुजराती परिवार का हमारा संगठन हार्दिक आभार प्रगट करता है। हम हमारे समस्त राजस्थान उत्कर्ष संगठन से उम्मीद करते है कि आप सब के सहयोग से गरीब, असहाय लोगो की सहायता करता रहेगा, आप सब की दुआओं से संगठन मजबूत ओर आगे बढ़कर तन मन धन से जरूरत मंद लोगो को सहायता करता रहेगा। परिवार का निरीक्षण करने के लिए ओर राशन पानी की व्यवस्था करने के लिए समस्त राजस्थान उत्कर्ष संगठन की ओर से जयसिंह जी, करणी सिंह जी, ओमकार जी पारीख, नरपत सिंह जी राठौड़, महेंद्र सिंह जी राजपूत, त्रिलोक जी राजपुरोहित, शंकर सिंह जी दरबार, जसवंत सिंह दरबार आदि उपस्थित रहे।
इसनपुर क्षेत्र में राजस्थानी एक गरीब परिवार राजस्थान उत्कर्ष संगठन के द्वारा 6 महीने के राशन पानी की व्यवस्था
News Publisher