अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Publisher  

जयपुर, राजस्थान, जगदीश कुमावत : जयपुर ग्रामीण पुलिस के कालाडेरा थाना पुलिस ने पीडिता को अगवा कर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के विशेष अभियान में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पीड़िता को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 48 घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया। जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 11.07.2021 को पीडिता ने अपने पिता के साथ कालाडेरा थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनांक 17.01.2021 को मैं अपने कपड़े सिलवाने के लिये पड़ौस में स्थित मेरी भुआ के घर पर जा रही थी । तब डॉ. श्यामसुन्दर ने अपनी मोटरसाईकिल पर एक अन्य आदमी के साथ रास्ते में मुझे रोका और अपने साथ जबरदस्ती चलने को कहा। तब मैंने मना कर दिया तब डॉ. श्यामसुन्दर ने अपनी रुमाल से मेरा मुंह बन्द कर दिया जिससे मैं बेहोश हो गई। तथा जब मुझे होश आया तो मैं मोटरसाईकिल पर बैठी थी।
तथा मोटरसाईकिल को डॉ. श्यामसुन्दर चला रहा थाए तथा पीछे एक व्यक्ति मुझे पकडकर बैठा था। मैं चिल्लाई तो दोनों ने मुझे धमकी दी कि यदि ज्यादा चिल्लायेगी तो जान से खत्म कर देंगे जिससे मैं डर गई। उक्त श्यामसुन्दर मुझे चौमूँ बाईपास स्थित एक होटल में ले गया तथा दूसरा आदमी बाहर ही रुक गया। उक्त डॉ. श्यामसुन्दर ने मुझे कमरे में ले जाकर जबरदस्ती मेरे सम्पूर्ण कपडे उतारकर मुझे पूर्ण रूप से नग्न अवस्था में खड़ी करके अपने मोबाईल से मेरी फोटो खींचे तथा मेरे कई अश्लील वीडियों बनाये ।
इसके बाद मेरे साथ मेरी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती जान से मारने की धमकी देकर गलत काम किया । उसके पश्चात् मैं दिनांक 03.07.2021 को हमारे पडौस में शादी में गई थी वहां पर डॉ. श्याम सुन्दर भी आया हुआ था उसने मुझे ईशारा करके, अकेले में अपने पास बुलाया और मुझे जबरदस्ती अपने साथ चलने को व शारीरिक सम्बन्ध बनाने को कहा। मैंने उसे मना किया तो उसने मेरी वीडियों व फोटो को वायरल करने की धमकी दी तथा यह भी कहा कि जो खाली कागजात पर व लिखावट पर तुम्हारे से हस्ताक्षर करवा रखे है, उन पर मैं शादी की लिखावट तैयार करवा लूंगा तथा मेरी पत्नी व बच्चे होने के बावजूद भी तुझे अपनी पत्नी बनाकर रखूंगा। जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ संदीप सारस्वत के सुपरविजन मे कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने आरोपियों के मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर तलाश शुरू की। पुलिस ने 48 घण्टो मे ही मुखबीर खास तथा आसूचना संकलन कर आरोपी श्याम सुन्दर पुत्र जोधराज निवासी टीबावाली ढाणी तन जयसिंहपुरा शेखावतान थाना हरमाडा जिला जयपुर शहर को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।