यातायात नियमों की पालना ना करने पर काटे गये चालान

News Publisher  

सिरसा, हरियाणा, अमित मेहता : मंडी डबवाली में ट्रफिक प्रभारी एस आई राजकुमार कॉन्स्टेबल मुरारी और मलकीत सिंह, होमगार्ड राम सिंह ने नाका लगाकर गाड़ियों के चालान काटे यातायात नियमो की पालना करने पर और कॅरोना की तीसरी लहर से लड़ने के बारे बतया और कहा कॅरोना से कैसे लड़ना है बिना मास्क के गाड़ी ना चलाये दूरी बनाये रखे हाथो को अच्छी तरह से साफ करे जो लोग बिना मास्क के गाड़ी चला रहे थे उनके चलान काटे ओर उन्हें मास्क पहन घर से बाहर निकलने की हिदायत दी। पहले भी एस.आई राजकुमार ने कॅरोना में लोगो को मास्क वितरित किये थे।