समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.सी.पी सिंह को शामिल किए जाने को लेकर जदयू की प्रदेश सचिव स्वीटी प्रिया के आवास पर पहुंच कर जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जदयू की प्रदेश सचिव स्वीटी प्रिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह गरीब गुरबों के विकास हेतु लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उताड़कर नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.सी.पी सिंह अपने मंत्रालय के तहत कई लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं रोजगार सृजन कर सूबे बिहार को लाभान्वित करेंगे। साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं से जदयू संगठन को आमजन तक पहुंचाने एवं इसकी मजबूती को लेकर अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया. मौके पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम सेवक सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष रजा अहमद, मटिहानी विधानसभा प्रभारी सज्जन राय, प्रो अमरेश महतो, महिला प्रखंड अध्यक्ष विमला देवी, सुनीता देवी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष वरुण साह, अशोक पटेल, धर्मेंद्र रजक, अभिनव समीर, के के निराला, रोहित कुमार, बलजीत बिहारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह को शामिल किए जाने पर जदयू नेताओं ने बांटी मिठाइयां
News Publisher