कालेज के कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री वाजवा को दिया मांग पत्र

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : ऐडिड कालेज नॉन-टीचिंग इम्पलाईज युनियन पंजाब के अहुदेदारों की तरफ से उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह वाजवा के साथ कालेज के कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर मुलाकात की गई। युनियन के सूबा प्रधान मनदीप सिंह वेदी, जनरल सक्तर विवेक मारकंडा, कश्मीर सिंह सक्तर, ऑडीटर प्रवीण हांडा, की तरफ से उच्च शिक्षा मंत्री को लम्बे समय से कर्मचारियों की लटक रही मांगों संबंधी एक मांग पत्र दिया गया। युनियन के आगुओं ने कहा कि जनवरी 2006 से संशोधन हुए हाऊस रैट एंव मैडीकल अलाऊंस कालेजों में काम कर रहे नॉन-टीचिंग कर्मचारियों पर लागू नहीं किए गए जबकि कॉलेज टीचरों को यह लाभ दे दिया गया है। युनियन आगुओं ने कहा कि दिसंबर 2011से पे-स्केल में किए गए बदलाव को नॉन.टीचिंग कर्मचारियों पर लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर हम लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं ओर इस संबंध में अधिकारियों को मांग पत्र भी दे चुके हैं परंतु कर्मचारियों की मांगों के संबंध में सरकार की तरफ से कोई भी कारवाई नहीं की गई युनियन आगुओं की तरफ से कालेजों में खाली पड़ी पोस्टों को जल्द भरने के लिए भी कहा गया। उच्च शिक्षा मंत्री की तरफ से युनियन आगुओं को भरोसा दिया कि उनकी मांगों को लागू करवाने के लिए उच्च अधिकारियों से बात कर इसको पूर्ण करवाने की कोशिश करेंगें।