जोधपुर गणेशपुरा में श्री मद भागवत कथा का आयोजन

News Publisher  

जोधपुर, राजस्थान, भरत कुमार राजमणी : गणेशपुरा में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का करोना गाईड लाईन कि पालना करते हुवे बुधवार को समापन हुआ। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, प्रभुपाद, बाल कथावाचक पंण्अंशुमान वैष्णव के मुखारवृंद से एवं बालकिशन वैष्णव शयाम सुंदर वैष्णव शिवनारायण वैष्णव के संगीतमय भजनो से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। पंडित जी ने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने कहा जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता हैए इतिहास इसका साक्षी है। लोगों ने इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में आस.पास के काफी संख्या में महिला.पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। कथा समापन पशचात् कमेटी के द्वारा भरत राजमणी को बताया कि मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद रेखा परिहार एवं समाजसेवी जेठूसिहं परिहार का माल्यापर्ण कर पार्षद को चुंन्दड़ी ओढाकर एवं साफा बंधाकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन सीमा पालीवाल अपनी मधुर वाणी से गीता के उपदेशौ एवं शलोक के साथ किया ततपश्चात अतिथियों द्वारा कार्यकर्ताओं को पुष्पमाला पहनाकर मदभागवत भेंट कि एवं सभी का आभार जताते हुवे भविष्य मे ऐसे धार्मिक आयोजन मे पुर्ण सहयोग एवं वार्ड संबन्धित समस्याओं के समाधान का आशवान दीया अंन्त मे भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।
कार्यक्रम मे सज्जनसिंह परमार पुखराज कच्छावाह उगम सिंह नरेन्द्र सिंह (सोनु) पवन पालीवाल अशोक जागिंड लव सागर नरेश प्रजापत हिरालाल भाटी अजयपालसिंह जगदीश प्रजापत गौरव प्रजापत निहारिका सिंह प्रेरणा वैष्णव हिमांशी प्रजापत गणेश प्रजापत राकेश प्रजापत रूद्रप्रताप सिंह रामेश्वर लाल एवं अन्य मोहल्ला वासियों का सहयोग रहा ।