डाक्टर दिवस पर धनवंतरि अस्पताल के डॉ हरिहर शर्मा का सोसायटी द्वारा किया गया सम्मान

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पूरे देश भर में मनाए जा रहे डाक्टर दिवस पर बढिया सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष्य में स्थानीय जगराओं वैलफेयर सोसायटी ने चेयरमैन राजिन्दर जैन की अगुवाई में धनवंतरि अस्पताल के डॉ हरिहर शर्मा को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री जैन एवं प्रधान गुरिन्द्र सिंह सिध्दू ने कहा कि हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते है कि आपके पिता डॉ कर्ण शर्मा भी हमारे इस छोटे से शहर के अंदर बने डी ए वी कालेज में बत्तौर प्रिन्सिपल सेवाएं प्रदान करके गए हुए हैं ओर आज आप भी उनके बताए गए मार्ग पर चलकर केरला की आयुर्वेदिक प्रणाली के साथ जगराओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं आपने कोविड-19 के चलते भी पूर्ण रूप से सेवाएं दी। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान गुरिन्द्र सिंह सिध्दू, कैप्टन नरेश वर्मा, पवन वर्मा(लड्डू जी), डॉ नरिन्द्र सिंह, विन्दर मनीला, राज कुमार भल्ला, रविकुमार गोयल इत्यादि मैंवर हाजिर थे।