पंजाब, जगराओ, रमन जैन : पुलिस स्टेशन सिटी राएकोट के ए.एस.आई बलवीर चंद ने बताया कि गांव किशनगढ़ छन्ना के गुरमेल सिंह पुत्र हरभजन सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि शनिवार को बाद दुपहिर मै अपनी एक्टिवा पर एंव मेरा भाई प्रकाश सिंह अपने मोटरसाइकिल पर राएकोट आए थे जब हम दाना मंडी राएकोट के नजदीक थे तभी एक ट्रैक्टर वाले ने जोकि तेजी व लापरवाही से चला रहा था मेरे भाई के मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर फरार हो गया मै अपने भाई को इलाज के लिए एक अस्पताल में ले गया जहां बह चोटों को न सहन करते हुए दम तोड़ गया किसी ने बताया कि उक्त विना नंबरी ट्रैक्टर को हरजिन्द्र सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी दसौधा सिंह थाना संदौड चला रहा था।बलवीर चंद ने उक्त शिकायत कर्त्ता के वयान पर थाना सिटी राएकोट में धारा 279, 304ऐ, 427 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।