डीएवी सेंटिनरी पब्लिक स्कूल में मैंगो डे मनाया गया

News Publisher  

लुधियाना, पंजाब, दविन्दर जैन : डीएवी सेंटिनरी पब्लिक स्कूल जगराओं में आज नन्हे बच्चों ने ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से मैंगो डे बड़े धूमधाम से मनाया। इस मौके पर नर्सरी, एल.के.जी और यू.के.जी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को फलों के राजा आम की विशेषताओं, किस्मों और फायदों के बारे में बताया गया। इस मौके पर बच्चों ने आम पर रंग भरे, कॉटन बॉल और इयर बड से पेंटिंग की और सुंदर ताज व आम के आकार के चश्मे भी बनाए । बच्चों ने मैंगो डे पर बड़ा आनंद उठाया।