नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 61 साल के एक व्यक्ति ने अपनी 53 वर्षीय पत्नी की हत्या कर खुद फांसी के फंदे से लटक गया। इस घटना की जानकारी बेटे ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहूंची। वारदात कल शाम 7 बजे के करीब की बताई जा रही है। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के एडिशनल डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि कल शाम 7 बजे जब यह वारदात हुई। उस समय मृतक दंपति का बेटा दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रहा था। जोर का आवाज आने के बाद बेटा कमरे से बाहर निकला। उसने देखा की उसके पिता फंदे से लटके हुए हैं। जिसे देख वह अपनी मां को बताने के लिए दूसरे कमरे में भागा। लेकिन जब वह मां के पास पहूंचा तो उसकी पैर तले जमीन खिसक गई। उसने खुद को संभाल और पुलिस को कॉल करनी चाही लेकिन कर नहीं पाया। इसके बाद वह नीचे पड़ोसियों के पास मदद लिए पहूंचा। पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर च्ब्त्, स्थानीय पुलिस और क्राइम टीम पहूंची और जांच में जुट गई। दोनों पति-पत्नी के बीच काफी सालों से घरेलू हिंसा के मामले में केस चल रहा था। लेकिन अभी तक इस पर किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं आया था।
घरेलू कलह में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर की खुदकुशी
News Publisher