नई दिल्ली, नगर संवाददाता: रोहिणी सेक्टर 18-19 मेट्रो स्टेशन में प्रवेश पर रोक के बावजूद गुरुवार को कुछ यात्री जबरन घुस गए और तोड़फोड़ की। यात्री प्लेटफॉर्म तक पहूंच गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य की पहचान व तलाश की जा रही है।
डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मणि त्रिपाठी के अनुसार, गुरुवार सुबह रोहिणी सेक्टर 18-19 मेट्रो स्टेशन के बाहर भीड़ अधिक हो गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेट्रो गेट संख्या एक को बंद कर दिया गया और गेट संख्या दो का इस्तेमाल सिर्फ यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने के लिए निश्चित कर दिया गया। इस दौरान यात्रियों की भीड़ जबरन गेट संख्या दो से स्टेशन के अंदर घुस गई और तोड़फोड़ करते हुए प्लेटफॉर्म तक पहूंच गई। स्टेशन कंट्रोलर महिंदर पाल सिंह की शिकायत पर आजादपुर मेट्रो पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पहचान कर दीपांशु, चंद भट्ट, संजय और मनोहर लाल को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दीपांशु रेल भवन में कार्यरत है।