दूसरी डोज लगवाने पर जारी हुआ पहली का सर्टिफिकेट

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद दोबारा से कोविन पोर्टल से पहली डोज का सर्टिफिकेट जारी होने का मामला सामने आया है। वैक्सीन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से अब तक फाइनल सर्टिफिकेट जारी नहीं होने का दावा किया गया है। जिस केंद्र पर दूसरी डोज लगवाई थी वहां से भी लोगों को कोई मदद नहीं मिल रही है।

गोल मार्केट इलाके में रहने वाले 60 वर्षीय सैयद हामिद अली ने बताया कि पांच अप्रैल को नॉर्थ एवेन्यू स्थित डिस्पेंसरी में जाकर कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। उस समय पहचान के दस्तावेज के तौर पर पेन कार्ड संबंधी जानकारी दी थी। वैक्सीन लगने के बाद कोविड पोर्टल से पहली डोज का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लिया। उस सर्टिफिकेट को लेकर दूसरी डोज लगवाने के लिए 28 जून को टीकाकरण केंद्र गया। टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी होने के कुछ समय बाद जब पोर्टल से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने लगा तो उस दिन पहली डोज लगने का सर्टिफिकेट जारी हुआ। इसे लेकर बाद में दोबारा टीकाकरण केंद्र गया, लेकिन वहां से कोई उचित जवाब नहीं मिला। इस संबंध में पोर्टल पर उपलब्ध ईमेल आईडी पर अपनी शिकायत भी भेजी है लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।