महा वैक्सीनेशन अभियान 18 वर्ष प्लस व 45वर्ष प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन अभियान

News Publisher  

चित्तौड़गढ़, राजस्थान, चन्द्रप्रकाश भावसार: पंचायत समिति गंगरार के पुठोली आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी सब सेन्टरों पर शनिवार 3 जुलाई 2021को महा वैक्सीनेशन अभियान है। जहां पुठोली आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर (सुवानिया, आजोलिया का खेड़ा) सभी सब सेंटर पर वैक्सीनेशन एक साथ होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ. प्रतीक सालवी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की एक विशेष महा वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके अंतर्गत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सब सेंटरों पर वैक्सीनेशन का अभियान रहेगा इसलिए क्षेत्र वासियों से डॉक्टर प्रतीक सालवी की गुजारिश है। सभी अधिक से अधिक अपने नजदीकी सेंटर पर समय पर पधार कर वैक्सीनेशन करवाएं। वैक्सीन भूखे पेट नहीं लगवाए। शुगर बीपी की कोई समस्या हो पहले बताए। कोई व्यक्ति इस महामारी में कोरोना पॉजिटिव हुए है। वर्तमान में स्वस्थ है, परामर्श लेकर ही वैक्सीन करवाए।