मैडीकल लैब टेक्नीशियन जिला लुधियाना युनिट जगराओं द्वारा मांगों को लेकर की गई हड़ताल

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: चेयरमैन सुखविंदर सिंह ने प्रैस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि पंजाब मैडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन एसोसिएशन के बुलावे पर मैडीकल लैब टेक्नीशियन जिला लुधियाना युनिट सिविलअस्पताल जगराओं की तरफ से 9 से 11 बजे तक आपातकालीन सेवाएं छोड़ कर हड़ताल व धरना दिया गया। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह नेल जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार की ओर से छठे सैलरी कमिशन की रिपोर्ट में मुलाज़िमों की सैलरी बढ़ाने की जगह कम कर दी गई है आपातकालीन डयूटी करने के बदले में मिलने वाला मुफ्त रिहायशी भत्ता भी बंद कर दिया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ठेके पर काम कर रहे मुलाज़िमों को पक्का किया जाए, पुरानी पेंशन के साथ बहाल किया जाए।1978 एंव 1986 से आ रही पे पैरीटी बहाल की जाए। मुडली योग्यता वी.एस.सी.एम.एल.टी की जाए आहुदे का नाम बदलकर टैकनीकल अफसर किया जाए युनिट ने मांग की है कि पंजाब सरकार हमारी मांगों को होल कर नोटिफिकेशन जारी करे नहीं तो पंजाब मैडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन मीटिंग कर आगे सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह चेयरमैन एम एल टी जिला लुधियाना, सीनियर मीत प्रधान निर्मल सिंह, सह सचिव गगनदीप सिंह, मैडीकल लैब टेक्नीशियन जसपाल सिंह, वरिन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, संदीप कौर, किरणजीत कौर लखवीर कौर, पवनजीत कौर, हरजीत कौर आदि मैंवर हाजिर थे।