हादसे में मृत्त बच्ची के परिजनों से मिले विधायक अजय

News Publisher  

समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से मंगलवार को दलसिंहसराय के केवटा पीपरपांति चौक के पास बीते 22 जून को सड़क हादसे में मृत बच्ची के परिजनों से विभूतिपुर विधायक व सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिले. इस दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि एक्सीडेंट की घटना में रोड के बगल में खड़ी बच्ची दो बहन अनिशा व मनीषा जख्मी हो गयी थी, जिसमे इलाज के दौरान अनीशा की मृत्यु हो गयी. वही लोगो ने रोड एक्सीडेंट की घटना के बाद दलसिंहसराय थाना की ओर से पहुंची पुलिस पर पीड़ित परिवार के घर पर पहुँच कर महिलाओं के साथ अभद्र भाषा प्रयोग करने व बच्चों के साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए विधायक से शिकायत की. इस घटना की जांच के लिए सीपीआईएम की पहुंची टीम में विभूतिपुर विधायक व पार्टी के राज्यसचिव मंडल सदस्य अजय कुमार पार्टी के साथ राज्य कमिटी सदस्य व एडवा की राज्याध्यक्ष नीलम देवी, सीपीएम के अंचल सचिव विधानचन्द्र, डीवाईएफआई के अंचल सचिव कुन्दन पासवान, डीवाईएफआई के अंचल अध्यक्ष अर्जुन राय, किसान सभा के अंचल सचिव रामसेवक राय, केवटा ब्रांच सचिव अरविंद राय, नगरगमा ब्रांच सचिव अखिलेश राय समेत अनेकों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे. मामले में पुलिस द्वारा किये गए व्यवहार पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से निंदा किये जाने के साथ ही घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई. वही विधायक ने इसको लेकर एसपी को मांग पत्र देने व दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई को लेकर एसपी से मिलने की बात कही।