समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार: दलसिंहसराय पुलिस ने अपने थानाक्षेत्र के केवटा गांव वार्ड 12 के समीप सड़क किनारे खेत मे खड़ी एक स्कोर्पियो पर लदी विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश की ओर से एसआई शिव कुमार त्रिपाठी व एसआई राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों के साथ गठित विशेष टीम ने गश्ती के दौरान बीती रविवार की रात छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई में कोई शराब कारोबारी तो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका, मगर पुलिस ने कथित स्कोर्पियो व उसपर लदी छः कार्टून व अलग रखे 31 बोतल समेत 180 एमएल की कुल 318 बोतलों में रखी 57.24 लीटर इम्पीरियल ब्लू के विदेशी शराब बरामद की. उक्त जानकारी देते हुए दलसिंहसराय थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने कहा कि गुप्त सूचना पर गठित विशेष गठित गश्ती दल ने छापेमारी कर केवटा गांव वार्ड 12 के पास सड़क किनारे खड़ी स्कोर्पियो संख्या बीएच आर 32जेएमपी/ 1437 को बरामद किया और इसपर अवैध रुप से रखे 180 एमएल के इम्पीरियल ब्लू व्हिष्की की छह कार्टून व अलग रखे 318 बोतल में करीब 57.24 लीटर विदेशी शराब बरामद करने की बात कही. वहीं तत्काल किसी शराब कारोबारी के पुलिस के हाथ न लगने और इसको लेकर अग्रेतर कार्रवाई किये जाने की बात कही।
दलसिंहसराय में स्कोर्पियो पर लदी 318 बोतल विदेशी शराब बरामद
News Publisher