पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सिटी राएकोट की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भुक्की बेचने के आरोप में मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थाना सिटी राएकोट के सव-इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि ए.एस.आई बलविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड राएकोट मौजूद थे। कि किसी खास मुखबिर ने सूचना दी कि करनैल सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी तलवाडा थाना सिधवांवेट जोकि भुक्की चुरा पोस्त बेचने का आदी है। वह राएकोट मुल्लांपुर रोड पर गांव गोंदवाल के नजदीक सेम पटरी पर खडा ग्राहकों की इंतजार कर रहा है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सात किलो भुक्की एंव बिना नंबरी मोटर साइकिल बरामद कर थाना सिटी राएकोट में धारा 15-25एन.डी.पी.एस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
7 किलो भुक्की सहित एक गिरफ्तार
News Publisher